
जब मुस्कुरा कर देखा तुमने
ज़िन्दगी खूबसूरत सी लगने लगी
ये मुस्कुराहटें यूँ ही आपस में बदलती रहें
तो ये जनम मुकम्मल हो जाए :)
मेरा जन्म हुआ इश्क से...मेरा जन्म हुआ इश्क के लिए...इश्क का हर रूप हर रंग जीवन में यहाँ वहां छलका हुआ है...ढूंढ सको तो ढूंढ लो जो रंग चाहिए जीवन इन्द्रधनुषी करने के लिए
Template by Suck My Lolly - Background Image by TotallySevere.com
2 टिप्पणियाँ:
क्या बात है !
काश सभी लोग समझ जाएँ की ज़िन्दगी मुकम्मल करने के लिए पैसा, शोहरत, विलासिता की चीजों की नहीं बल्कि रिश्तों की खूबसूरती ही जरुरी है तो सब कितना सुन्दर हो जाए.आपकी बात ने मेरे जीवन को एक नयी दिशा प्रदान की.आपके चिट्ठे पर पहली बार आई हूँ और अब लगता है कितने दिन आपको बिना पढ़े गुज़ार दिए.आभार !
एक टिप्पणी भेजें