
खोजता था मैं गुम हुए अहसासों को
तुम आयी मुझसे सेंकडो नए जज़्बात भर गयी
किया था जब अलग मेरे वृक्ष ने मुझको
तुम मुझे रोंप, नयी कोपलें खिलने वादा दे गयी
अँधेरे को मान बैठा था मैं नियति अपनी
तुम अपने जीवन का उजियारा मुझे दे गयी
रंग सारे छोड़ मुझे आसमान में जा बसे तब
तुम मुझे इन्दधनुष के सारे रंगों से परिचित करा गयी
नेराश्य ने जब मुझमे घर किया
तुम उम्मीदों के हज़ारों दीप प्रज्वल्लित कर गयी
डरने लगा था हवा के झोंको से भी जब मैं
तुम मुझमे तूफानों में अटल रहने का साहस भर गयी
दुनिया मुझे जब परदे के पीछे रखती थी
तुम मुझमें रंगमच का कलाकार बनने का होंसला भर गयी
मेरे जीवन की रिक्तता को
तुम पूर्णता से भरती रही
घुटती थी जब साँसे मेरी
तुम मुझमे प्राण फूंक गयी !
![Validate my Atom 1.0 feed [Valid Atom 1.0]](valid-atom.png)
3 टिप्पणियाँ:
बहुत ही खूबसूरत पंक्तियां हैं ..सच में तुम का एहसास पिरो कर लिखा आपने ॥आपके ब्लॉग का कलेवर भी मुझे बहुत भाया । शुभकामनाएं आपको
इंद्रधनुष सी रंगबिरंगी खूबसूरत पंक्तियां।
शुक्रिया अजय जी एवं मीनाक्षी जी :)
एक टिप्पणी भेजें