एक दिन अपने छोटे से शहर से मैं मुंबई पहुच गयी सुनती थी जो यहाँ आता है यहाँ का हो जाता है उसे फिर दुनिया का कोई शहर अच्छा नही लगता है मैं भी जब मुंबई आई यहाँ की भीड़भाड़ में खो गयी थी, कुछ करने सोचने का समय नही मिलता था. फिर भी कभी-कभी ऐसे दिन आते थे जब मेरा दिल यहाँ से भाग जाने को करता था. यहाँ जिन चीज़ों को लोग शिष्टाचार कहते थे मेरे लिए वो नितांत अजनबी थी, यहाँ कोई ऐसा दरवाज़ा नही था जहाँ कोई बिना दस्तक दिए अंदर जा सकता था, कोई चेहरा उतना आत्मियतापूर्ण नही था जिसे देख दिल को सुरक्षित महसूस होता हो, कोई घड़ी ऐसी नही थी जहाँ मैं चिंतामुक्त होकर रहती. इतने लोग, इतनी इमारते, इतनी घूमने की जगह, यहाँ से वहाँ तक फैला समंदर और बाज़ार, फिर भी अपने में ही खोए से लोग. कहाँ मिलेगी मुझे शांति फिर सोचा तो लगा जिसकी खोज मैं यहाँ कर रही हूँ वो खोज शायद उस छोटे शहर में जाकर ही ख़तम होगी जहाँ से मैं आई थी. यदि मुझे अपने काम को जारी रखने के लिए कुछ प्रेरणा चाहिए, सुकून से यहाँ ज़िंदगी जीनी है तो उसके लिए मुझे घर जाना ही होगा. उस शहर मैं शायद रात 9 बजे ही जाती है पर एक घर है जो जीवंतता का अहसास दिलाता है जब कभी उदासी भरे दीनो मैं घर लॉटतती थी उस समय अपने परिवारजनों को ही नही आस पड़ोसियों को भी देखकर मेरा दिल ख़ुश हो जाता है मुह अंधेरे से लेकर गर्मियों की अलसाई दोपहर, दिन छिपे बाद मेरे पड़ोसियों का बिना दरवाज़े पर दस्तक दिए सीधे मेरे कमरे मैं आ जाना जो बुरा लगता था अब मैं उसको तरसने लगी थी. शाम की चाय के वक़्त मुझे याद नही पड़ता की कभी ऐसा हुआ हो की कोई बाहर का साथ ना हो. कितना कुछ था उस वक़्त जिसकी सराहना मैं नही कर पाई. नींद मैं जब मा की चूड़ियों की खनक सुनती थी, लगता था माँ मुझे उठाने आ रही हैं पापा का माँ से पूछना छोटी उठ गयी क्या? सुनते हुए भी मेरा नींद का बहाना करना, जब कभी दीदी मुझे जगाने आती थी मेरे 2 मिनट पूरे ही नही होते थे चाहे उस समय मैं उन दो मिनट के पूरे होने का इंतज़ार ही कर रही होती थी. जब मन ना लगे किसी के भी घर बिना सूचना दिए चले जाना, बाज़ार मैं हमेशा किसी ना किसी परिचित से टकरा जाना, हर जगह कोई अपना होने का अहसास मुझे आज कितना सताता है लोग चाहे कुछ भी कहे पर वो छोटा सा शाहर, जहाँ रात सूरज डूबते ही हो जाती है जहाँ बिना बुलाए मेहमानों का हर पल स्वागत है जहाँ की हर नज़र में अपनेपन का अहसास है मुंबई में जिंदगी जीने के लिए मुझे हर बार वहाँ से कुछ लम्हे, कुछ यादें, कुछ अपनपान और शायद चैन की साँस लेने बार बार वापस जाना ही होता है..