सोमवार, जुलाई 20, 2009
तुम एक दुनिया खूबसूरत सी
तुम्हे देखती हूँ तो लगता है सारी दुनिया मेरे पास सिमट आई है, हर ओर कोयले जीवन का मधुर संगीत सुना रही है. ज़िंदगी के जो अंधेरे कोने शेष है वहाँ जुग्नुओ की रोशनी बिखर गयी है, तपते हुए रेगिस्तान मे बालू के कणओ पर बारिश की बूंदे मोती जैसे गिर रही है, जाड़ो की सुबह मे ठिठुरती धरती को सूरज की गरमाहट का साथ मिल गया हो. हर इंसान खुशी मे वैसे ही नाच रहा है जैसा मयूर बारिश मे मन्त्र मुग्ध हो नाचता है. तुम्हारे साथ देखी एक सुबह का उजाला आजीवन की रोशनी भर गया, जिस केक्टस को बरसों से फूल खिलने का इंतज़ार था आज वो भी गुलाबी सफेद नाज़ुक फूल को कांटो के बीच खिला देख इतरा रहा है. जब तुम साथ होते हो तो मैं उतना ही आश्वस्त महसूस करती हूँ जितना एक बच्चा अपनी माँ की गोद मे महसूस करता है या पिता की अंगुली थामे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
![Validate my Atom 1.0 feed [Valid Atom 1.0]](valid-atom.png)
8 टिप्पणियाँ:
अति सुन्दर भाव प्रकटन
---
ॐ (ब्रह्मनाद) का महत्व
शैली तो परफेक्ट है साथ ही कुछ बिम्ब भी पसंद आये और जब आप जिस सादगी से कहती हैं वही है खूबसूरती !
sunder bahut sunder
प्रेम का बेहद भावपूर्ण प्रदर्शन ..
बहुत बढ़िया लिखा आपने
बधाई हो!!
सघन अनुभूति
सुन्दर अभिव्यक्ति!
mujhe aapka lekhan pasand aaya
सहजता से लिख दिया गया अनुभूति का कुछ अंश । सुन्दर अभिव्यक्ति । धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें